आप लोगो को लगता होगा,भारत में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले ज्यादातर आम आदमी ही होते है. लेकिन रुको भाई ऐसा नहीं है. यहां आम आदमी से लेकर बड़े बड़े फेमस लोग भी अपना पैसा लगाते है.और कुछ ऐसा ही कारनामा अमिताभ बच्चन जी ने भी करके दिखाया है.
दोस्तो बॉलीवुड के बिग बी के नाम से फेमस अमिताभ बच्चन स्टॉक मार्केट से भी बंपर कमाई कर रहे है.उनके पोर्टफोलियो में शामिल उस छोटी सी कंपनी के शेयर ने उन्हे पिछले 5 साल में 5 गुना ज्यादा रिटर्न दिया है.
कोनसी है वो कंपनी ?

अब ये ऐसी कोनसी कंपनी है,अगर इसके बारे में आप सोच रहे हो,तो याद रखे इस कंपनी का नाम है DP wires. और इस कंपनी का IPO आज से 5 साल पहिले साल 2017 के Ending में आए था.और इसी कंपनी के आईपीओ के उपर बिग बी ने दाव खेला था.
अब तक ये दाव काफी अच्छा चल रहा है,Amitabh Bachchan की NSE में लिस्टेड DP वायर कंपनी की 2.45% की हिस्सेदारी है.कंपनी का आईपीओ आने के 1 साल बाद यानी साल 2018 में Amitabh Bachchan ने इस कंपनी में अपने कुछ पैसे इन्वेस्ट किए थे.
दिया 5 गुना रिटर्न बढ़ा ?
दोस्तो साल 2018 सितंबर महीने में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इसी कंपनी का शेयर ₹74 पर ट्रेड कर रहा था.मगर आज के टाइम (3 मार्च 2023) पर इस कंपनी के शेयर ₹359 के पास पोहच गया है.और अच्छी खासी प्राइस में उछाल आने से कंपनी का मार्केट कैप बढ़ गया है.
साल 2018 में जो मार्केट कैप 100 करोड़ रुपए के लेवल पर था,आज वो 5 साल के बाद 488 करोड़ रुपए के पार हो गया है.
बिग बी को कितना हुआ फायदा ?
दोस्तो ये सब जानकारी तो सही है.लेकिन बॉलीवुड के बिग बी को असल में कितने रुपए का फायदा हुआ है.तो दोस्तो चलिए बता ही देता हू,ताकि आपके अंदर जो उत्साह है वो खतम हो जाए.
तो दोस्तो कई सारे न्यूज रिपोर्ट और रिसर्च के हिसाब से Amitabh Bachchan जी ने जब इन कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया था,तब इन्वेस्टमेंट वैल्यू सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए के आस पास थी.जो 5 साल के बाद बढ़ कर 12 करोड़ रुपए हो गई है.
Conclusion:
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के टॉपिक में में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.