भारत में माहीलाओ के लिए स्पेशल सेविंग अकाउंट,मिलेगा 7% का इंटरेस्ट रेट.जानिए पूरी प्रोसेस.

दोस्तो पिछले साल से आरबीआई लगातार रेपो रेट बढ़ता जा रहा है.इसलिए भारत के कई सारे प्राइवेट और सरकारी बैंक ने अपने लेंडिंग रेट्स को भी बढ़ा दिया है.और सिर्फ सरकारी या प्राइवेट बैंक ही नहीं बल्कि स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने लेंडिंग रेट्स को Increase कर दिया है.

इसी के चलते Suryoday Small Finance Bank ने माहीलाओ के लिए स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम को लॉन्च किया है.इस नए स्कीम में उन माहीलाओ को 7% तक का इंटरेस्ट रेट मिलने वाला है.

इस स्कीम के पीछे इनका मकसत क्या है ?

दोस्तो हार स्कीम के पीछे कुछ न कुछ मक्सत होता है.ठीक उसी तरह इस स्कीम का भी एक मकस्त है. स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीईओ और एमडी R.Baskar Babu के According ये स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम माहीलाओ को फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग बनाने में हेल्प करेगी.ऐसा उनका मानना है.

फायदे

सेविंग अकाउंट ओपन करने के कुछ फायदे तो होते ही है.मगर ये तो है स्पेशल सेविंग अकाउंट तो क्या है ? इस सेविंग अकाउंट के फायदे चलिए समझ ते है.

  • सबसे पहिला फायदा ये है की,इंटरेस्ट रेट का जो भी पेमेंट होगा वो मंथली बेसिस पर होगा.
  • Average Monthly Balance ₹10,000 होगा.
  • Door Step Banking फैसिलिटी भी दी जायेगी.मगर इसके उपर अभी कोई 100% Confirmation नही आया है.बस बात चल रही है.
  • इस स्कीम के चलते Rupay प्लेटिनम डेबिट कार्ड माहीलाओ के लिए डबल धमाका ऑफर चलेगा.जिस में उन्हे डिस्काउंट और कैशबैक का भी फायदा मिलेगा.
  • डेबिट कार्ड के वैरिएंट हिसाब से इंश्योरेंस की भी फैसिलिटी दी जाएगी.

In Conclusion.

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के टॉपिक में में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *