Current Account Kya Hota Hai: नमस्कार दोस्तो,Quickguruji वेबसाइट में आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है करंट अकाउंट के बारे में और जानेंगे करंट अकाउंट के बारे में हर एक बात जैसे की,करंट अकाउंट क्या होता है ?(Current Account Kya Hota Hai), इसका क्या फायदा है और ये क्यों ओपन किया जाता है ? इन सारे सवालों के जवाब आज आपको मिलने वाले है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
Current Account Kya Hota Hai ?(करंट अकाउंट क्या होता है ?)

करंट अकाउंट जिसे हिंदी में चालू खाता बोला जाता है यह चालू खाता एक करंट अकाउंट होल्डर को फ्रीडम देता है अनलिमिटेड बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने की.
मतलब जैसे की आपको पता होगा या फिर आपने कई लोगो से सुना होगा की,बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे डिपोजिट या विड्रा (Withdraw) करने की एक फिक्स्ड लिमिट होती.अगर उस लिमिट को आप क्रॉस करते हो तो आपको पेनल्टी देनी पड़ती है.
लेकिन करेंट अकाउंट में ऐसी कोई लिमिट नहीं रखी गई.यहां एक पर्सन अपने करंट अकाउंट से एक दिन में,एक हफ्ते में या एक महीने में जितनी बार चाहे उतनी बार फ्री अनलिमिटेड ट्रांक्शन कर सकता है.
तो आसान भाषा में बोले,तो करंट अकाउंट मतलब ऐसा अकाउंट जिस में एक पर्सन को अनलिमिटेड बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने का बेनिफिट दिया जाता है.
क्या कोई भी पर्सन करंट अकाउंट ओपन कर सकता है ?
Current Account Kya Hota Hai ? ये समझ ने के बाद,काफी सारे लोगो के दिमाग में ये सवाल आ सकता है की इस अकाउंट में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन करने की इतनी अच्छी फैसिलिटी मिल जाती है तो क्या हर आदमी करंट अकाउंट ओपन कर सकता है ?
तो हम आपको बता देना चाहते है की, इसका जवाब है नहीं.क्युकी करंट अकाउंट को सिर्फ और सिर्फ एक कंपनी,पब्लिक एंटरप्राइज या बिजनेसमैन ही ओपन करवा सकता है.
भारत के आम आदमी इस अकाउंट को ओपन नही कर सकते.क्युकी इस तरह के अकाउंट को ओपन करने के लिए बिजनेस के डॉक्यूमेंट की कॉपी बैंक में सबमिट करना पड़ती है,तभी ये अकाउंट ओपन हो जाता है.
How To Open Current Account (करंट अकाउंट कैसे ओपन करे.)

करंट अकाउंट क्या होता है ? और कोन इस अकाउंट को ओपन कर सकता है,ये समझ ने के बाद अब बात करते है इस करंट अकाउंट को कैसे ओपन किया जाता है.
तो दोस्तो इस अकाउंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से ओपन किया जा सकता है.करंट अकाउंट के मामले में बैंक अपने ग्राहक को ये दोनो सर्विस प्रोवाइड करती है. अब ये ग्राहक के उपर है की किस मैथड को फॉलो करके वो अपना करंट अकाउंट ओपन करता है.
ऑफलाइन तरीका.
- करंट अकाउंट को ऑफलाइन तरीके से ओपन करने के लिए सबसे पहिले आपको अपने नजदीक के बैंक में जाना है.
- बैंक जाने के बाद वहां से करंट अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेना होता है.
- फॉर्म लेने के बाद आपको वो फॉर्म सही तरीके से भरना होता है.
- फॉर्म भरने के बाद जो जो डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, उन डॉक्यूमेंट की एक एक कॉपी बैंक में जमा करानी होती है.
तो दोस्तो इस ऑफलाइन तरीके से आप किसी भी बैंक में जाकर अपने कंपनी,पब्लिक एंटरप्राइज या बिजनेसमैन के लिए करंट अकाउंट ओपन कर सकते हो.
ऑनलाइन तरीका.
ऑनलाइन तरीके से करंट अकाउंट ओपन करने के लिए:
- सबसे पहिले आपको जिस बैंक में करंट अकाउंट ओपन करना है,उसकी ऑफिशियल वेब साइट पर जाना है.
- वेबसाइट पर जाने के बाद उस डैशबोर्ड में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते है.तो उन सब ऑप्शन में से ओपन अकाउंट वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है.
- तो स्क्रीन पर आपके सामने कई सारे अकाउंट के नाम आपको दिख जायेंगे.तो आपको उस में से करंट अकाउंट इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करणे के बादआपको एक ऑनलाइन फॉर्म दिखेगा.उस फॉर्म को फिल करना है.
- फॉर्म भरने के बाद जो जो जरूरी डॉक्यूमेंट है,उसकी एक एक कॉपी आपको बैंक के पास भेजनी होती है.
इसी तरह से आप ऑनलाइन तरीके से करंट अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हो.दोस्तो एक बात याद रखे करंट अकाउंट में कागजी कार्यवाही ज्यादा होने के चलते ये अकाउंट ओपन होने में टाइम लग सकता है.
और एक बार ये अकाउंट ओपन हो जाता है,तो इस में सेविंग अकाउंट की तरह मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है.अगर आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन नही कर पाते तो आपके उपर बैंक पेनल्टी लगा सकता है.
Documents
करंट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है,उसकी जानकारी हम ने आपको नीचे बता दी है.
- एक चेक.
- पैन कार्ड.
- पासपोर्ट साइज की फोटो.
- बिजनेस का एड्रेस प्रूफ (मतलब कंपनी,या फर्म का एड्रेस प्रूफ)
- बिजनेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे.

करंट अकाउंट के बारे में काफी सारे बाते जानने के बाद अब इस अकाउंट के फायदों और नुकसान के बारे में बात करते है.सबसे पहिले बात करते है फायदों के बारे में.
करंट अकाउंट के फायदे.
- फ्रीडम सुविधा: करंट अकाउंट का सबसे बड़ा फ़ायदा यही है,की यहां ट्रांजेक्शन की फ्रीडम मिलती है.
- Door Step Banking Facility आपको मिल जाती है.
- ओवरड्राफ्ट जैसा बड़ा बेनिफिट आपको मिल जाता है.
- बिजनेस में अपने Creditors की पेमेंट करने में आसानी होती है.
- बैंक को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता.
करंट अकाउंट के नुकसान
- सबसे बड़ा नुकसान यही है की,यहां आपको कोई ब्याज (इंटरेस्ट) नही मिलता.
- करंट अकाउंट ओपन करने में काफी लंबा वक्त लग जाता है.पेपर फॉर्मेलिटी काफी ज्यादा होती है.
- अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है,नही तो पेनल्टी लग जाती है.
- करंट अकाउंट का Maintenance Charge भी काफी हाई होता है.
FAQ
करंट अकाउंट क्या होता है ?
दोस्तो जैसे की आपने उपर आर्टिकल में पढ़ा होगा,करंट अकाउंट वो अकाउंट होता है जिस में ट्रांजैक्शन करने की कोई लिमिट नहीं होती.
करंट अकाउंट ओपन करने की क्यों जरूरत होती है ?
बिजनेस में अनलिमिटेड बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने होते,और ये अनलिमिटेड बैंकिंग ट्रांजैक्शन सुविधा नॉर्मल बैंक अकाउंट प्रोवाइड नही करता,इसलिए बैंक में करंट अकाउंट ओपन किया जाता है.
करंट अकाउंट ओपन करने के लिए कोन कोन सी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ जाती है.
एक चेक,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज की फोटो,बिजनेस का एड्रेस प्रूफ,बिजनेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
Read Also
- करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या फर्क होता है ?
- ATM के बारे में पूरी जानकारी.
- RBI के क्या कार्य होते है ?
- बैंकिंग बिजनेस कैसे चलता है ?
- करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान इन डिटेल.
Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Current Account Kya Hota Hai) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो,धन्यवाद.