Pro Kabaddi Winner List Of All Seasons In Hindi.

Pro Kabaddi Winner List Of All Seasons In Hindi,List Of Pro Kabaddi Winners,Pro kabaddi In Hindi,Pro Kabaddi Winner List.

Pro Kabaddi Winner List Of All Seasons In Hindi: 22 December 2021 से भारत में पूरे दो साल के बड़े गैप के बाद प्रो कबड्डी शुरू हो चुकी है.अब तक प्रो कबड्डी के टोटल 7 सीजन हो चुके है.और इन 9 सीजन में से अभी तक 6 टीम ने प्रो कबड्डी की ट्रॉफी जिती है.और इन छे टीमों में से एक टीम ने तो लगातार तीन बार इस ट्रॉफी को जीता है.

जब 2014 में पहिले बार ये टूर्नामेंट खेला गया था उस वक्त ये टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ खेला जाता था.

No.Team Name
1जयपुर पिंक पैंथर
2यू मुंबा
3बेंगलुरु बुल्स
4पुणेरी पलटन
5दबंग दिल्ली
6बंगाल वॉरियर्स
7तेलगु टाइटंस
8पटना पाइरेट्स

लेकिन प्रो कबड्डी की बढ़ती पापुलैरिटी और Viewership को देख कर सीजन 5 में चार और टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए.

NoTeam Name
1गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
2UP योद्धा
3तमिल थलाइवास
4हरियाणा स्टीलर्स

आज के आर्टिकल को पढ़ कर आपको पता चलेगा आखिर कोन कोन सी वो टीम्स है जो प्रो कबाड़ी के ट्रॉफी को जीत चुके है.और जो टीम जिस सीजन में चैंपियन बनी उनका फाइनल तक का सफर कैसा रहा ? ये सब आज हम जानेंगे.तो चलिए शुरवात करते है.

Pro Kabaddi Winner List Of All Seasons In Hindi

Pro Kabaddi Winner List Of All Seasons In Hindi

PKL Season 1 Winner – जयपुर पिंक पैंथर

2014 में प्रो कबड्डी का पहिला सीजन खेला गया.और इस पहिले सीजन के चैंपियन थे जयपुर पिंक पैंथर.उस सीजन में उन्होंने U Mumba टीम को 11 प्वाइंट के मार्जिन से हराकर PKL की ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Pro Kabaddi Season 2 Winner – यू मुंबा

पहिले सीजन में जयपुर के हाथो फाइनल में मिली हार के बाद U Mumba ने दूसरे सीजन में जबरदस्त तैयारी की.और उस सीजन में उन्होंने Bengaluru Bulls को 6 प्वाइंट के मार्जिन से हराकर ट्रॉफी पर अपना नाम लिख डाला.

अपने दूसरे सीजन में U Mumba जिस तरीके का league स्टेज़ में खेल दिखा रही थी, उसे देखते हुए ऐसा लग भी रहा था की इस साल की चैंपियन U Mumba ही बनेगी,और वो बन भी गए.

मुझे याद है कबड्डी के दूसरे सीजन में U Mumba ने टोटल 14 league मैच खेले थे,और उन 14 मैचों में से उन्होंने टोटल 12 मैच जीते थे.उस में से 7 या 8 मैच मुंबई शुरवात में लगातार ही जीती थी.

PKL Season 3 Winners – पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी के तीसरे सीजन में भी, एक नया चैंपियन पटना पाइरेट्स के रूप में देखने को मिला.लेकिन उनका चैंपियन बनने का सफर आसान नहीं था.क्युकी यहां उनका सामान था Pro Kabbadi की सबसे सफल टीम U Mumba से.क्युकी वो लगातार प्रो कबड्डी का तीसरा फाइनल खेल रही थी.इसलिए U Mumba इस फाइनल मैच में काफी लोगो की फेवरेट थी.

लेकिन पटना पाइरेट्स ने फाइनल में U Mumba को सिर्फ 3 प्वाइंट के मार्जिन से हराया.और ट्रॉफी पर अपना नाम लिख डाला.जिसके चलते वो PKL Season 3 के न्यू चैंपियन भी बने.और इसी सीजन में पटना पाइरेट्स की खोज बने परदिप नरवाल.

Pro Kabaddi Season 4 Winner – पटना पाइरेट

सीजन तीन में विनर बनने के बाद प्रो कबड्डी के चौथे सीजन में भी पटना पाइरेट विनर बनी.और उस सीजन में उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर को हरा कर अपने टाइटल को डिफेंड किया.और इस सीजन में भी प्रदीप नरवाल का जलवा देखने मिला.और खास कर उनकी डुबकी काफी फेमस हो गई उस सीजन में.

PKL Season 5 Winners – पटना पाइरेट्स

सीजन 3 और 4 में चैंपियन बनने के बाद सीजन 5 में भी पटना पाइरेट्स ने गुजरात की टीम को 17 प्वाइंट जैसे बड़े मार्जिन से हराकर अपने टाइटल को फिर से एक बार डिफेंड किया और चैंपियन बनने की हैट्रिक लगा दी.और पटना के पिछले दो सीजन की तरह इस सीजन में भी प्रदीप नरवाल इस टीम के हीरो बने.

Pro Kabaddi Season 6 Winner – बेंगलुरु बुल्स

लगातार तीन सीजन पटना पाइरेट्स ने ट्रॉफी को अपने पास रखा.लेकिन सीजन 6 में कबड्डी फैन को Bengaluru Bulls के रूप में एक नया चैंपियन देखने मिला.जहा उन्होंने गुजरात के टीम को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती.

और इस सीजन में Bengaluru Bulls को चैंपियन बनाने का सबसे बड़ा कारण थे पवन सेहरावत.उन्होंने अपने दम पर बेंगलुरु बुल्स को उस सीजन चैंपियन बनाया था.

PKL Season 7 Winners – बंगाल वॉरियर्स

प्रो कबड्डी का सातवा सीजन साल 2019 में खेला गया और उस सीजन में बंगाल वॉरियर्स ने दिल्ली की टीम को हराकर सीजन सात की ट्रॉफी पर अपना नाम लिख डाला .

Pro Kabaddi Season 8 Winner- दभंग दिल्ली

जो सीजन सात के फाइनल में दिल्ली नही कर पाई,वो उन्होंने सीजन 8 में कर के दिखाया.और उनके रूप में प्रो कबड्डी को एक नया चैंपियन भी मिल गया.

Pro Kabaddi Season 9 Winner- जयपुर

सीजन 1 के लंबे इंतजार के बाद प्रो कबाड़ी के सीजन 9 में जयपुर पिंक पैंथर ने खतरनाक टीम पुणेरी पलटन टीम को हराकर दूसरी बार किताब पर कब्जा कर लिया.

Pro Kabaddi League Winners & Runners List In Hindi.

प्रो कबड्डी लीग विजेता और उपविजेता लिस्ट

Year Winner Runners
2014जयपुर पिंक पैंथरयू मुंबा
2015यू मुंबाबेंगलुरु बुल्स
2016पटना पाइरेट्सयू मुंबा
2016पटना पाइरेट्सजयपुर पिंक पैंथर
2017पटना पाइरेट्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
2018बेंगलुरु बुल्सगुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
2019बंगाल वॉरियर्सदबंग दिल्ली
2021दबंग दिल्लीपटना पाइरेट्स
2022 जयपुर पिंक पैंथरपुणेरी पलटन.

FAQ

प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम कोन सी है ?

पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम है.

प्रो कबाड़ी के पहिले सीजन का चैंपियन कोन था ?

जयपुर पिंक पैंथर

Pro Kabaddi का डिफेंडिंग चैंपियन कोन है ?

जयपुर पिंक पैंथर (2022)

आखरी निवेदन

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Pro Kabaddi Winner List Of All Seasons In Hindi.पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *