How To Register For Covid Vaccine In Hindi |Covid Vaccine Registration

कोविड स्लॉट बुकिंग हिंदी में,कोविड वैक्सीन स्लॉट बुकिंग, कोविड 19 वैक्सीन बुकिंग ऑनलाइन, मोबाइल से कोविड 19 वैक्सीन बुकिंग कैसे करें,How To Register For Covid Vaccine In 2022,Covid 19 2nd dose registration in hindi.

How To Register For Covid Vaccine:नमस्ते में वैभव Quickguruji वेबसाइट का ओनर,आज में आपको बताने वाला हु, 2022 में ऑनलाइन तरीके से कोविड वैक्सीन को बुक कैसे करे.(How To Register For Covid Vaccine In 2022.)

आज के आर्टिकल में हम वैक्सीन के दोनो डोस ऑनलाइन तरीके से कैसे बुक किए जाते है ये देखने वाले है.वैसे तो में आपको बता दू ऑनलाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने के बहुत सारे तरीके है,और आज के वक्त तो आप Calling या WhatsApp के तरीके से भी अपनी वैक्सीन डोज बुक कर सकते हो.

लेकिन यह में आपको CoWIN वेबसाइट पर Covid-19 Online Vaccine Registration कैसे करते है ये प्रोसेस फोटो के साथ बताने वाला हु.तो चलिए शुरू करते है.

Cowin Slot Booking |वैक्सीन ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे

STEP 1.
1.1

सबसे पहिले आपको अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउज़र पर जाना है.और वहा CoWIN लिख कर सर्च करना है.सर्च करने के बाद जो भी CoWIN की पहेली लिंक देखे उस पर क्लिक कीजिए.

STEP 2.
1.2

दूसरे स्टेप में आपके सामने cowin की वेबसाइट ओपन हो चुकी होगी.तो आपको उपर Sing In वाला शब्द दिख रहा होगा उसे क्लिक करना है.

STEP 3.
covid-19 vaccine registration online
1.3

Sing In पर क्लिक करने के बाद तीसरे स्टेप में आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा.वाहा आपको अपना मोबाइल नंबर देना है.याद रखे आपको अपना वही मोबाइल नंबर देना है,जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो.

मोबाइल नंबर देने के बाद आपको Get OTP को सलेक्ट करना है.जिस से आपको मोबाइल पर वो OTP आ जाए.

STEP 4.
covid-19 vaccine registration online
1.4

स्टेप 4 में आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा. उस OTP के कोड को यहां डालना है. उस के बाद Verified and Proceed पर क्लिक करना है.

STEP 5
1.5

Verified and Proceed करने के बाद आपके सामने Register Member For Vaccine ये वाला पेज ओपन हो जायेगा.तो सबसे पहिले आपको Register Member इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

STEP 6
How To Register For Covid Vaccine in hindi

Register Member पर क्लिक करने के बाद,जिस Beneficiary को अपनी वैक्सीन बुक करनी है उसे अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी होती है.वो जानकारी अच्छे से फिल करो और Register ऑप्शन पर क्लिक करो.

स्टेप 7
How To Register For Covid Vaccine

Beneficiary जब Register ऑप्शन पर क्लिक करके अगले पेज पर जायेगा,तो उसे Appointment Detail वाले कॉलम ने रेड कलर में Dose 1 और उसके नीचे Schedule ये ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.उस पर आपको क्लिक करना है.

STEP 8
1.6

Schedule पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Book Appointment For Dose 1 नाम से एक स्क्रीन आ जायेगी.जहा पर आपके सामने Search By Pin या Search By District ऐसे दो ऑप्शन रहेंगे.आप उस में से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर के अपने नजदीक के Covid Vaccine Center का पता लगा सकते हो.

यहां में Search By PIN इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके,अपने नजदीक के Covid Vaccine Center देखने वाला हु,

  • इसके लिए सबसे पहिले आपको Search By PIN को सिलेक्ट करना है.
  • उस के बाद Enter Your PIN में आपको अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालना है.
  • पिन कोड नंबर डालने के बाद Search बटन पर क्लिक करना है.
STEP 9.
1.7

इस स्टेप में आपके सामने Slot Search Result की स्क्रीन ओपन हो जायेगी.तो सबसे पहिले आपको अपनी उमर को सिलेक्ट करना है.

उसके बाद आप Paid या Free जो भी वैक्सीन लेना चाहते हो उसे सिलेक्ट करो.कोणसी वैक्सीन लेना चाहते हो उसे सिलेक्ट करो.किस तारीख को लेना है उस तारीख को सिलेक्ट करो.

तो उस तारीख के नीचे आपके नजदीक के Covid Vaccine Center की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. उस में से कोई एक सेंटर को सेलेक्ट कीजिए,वहा वैक्सीन लेने कब जाने वाले है उस टाइम को सिलेक्ट करिए.

STEP 8
covid-19 vaccine registration online
1.8

Slot Search Result की सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद आखरी स्टेप में आपके मोबाइल पर एक SMS आयेगा CoWin के तरफे,जिस में अपने कब का स्लॉट बुक किया है,कितने बजे का टाइम दिया है,आपका Reference ID क्या है ये सब बाते होती है.

Note – (दोस्तो एक बात याद रखो,जब आप अपना Covid 19 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करते हो,और जिस भी Covid Center को आपने सिलेक्ट किया है,वहा अपना आधार कार्ड ले कर ही जाओ.)

Covid Vaccine Registration For 2nd Dose

How To Register For Covid Vaccine 2nd Dose In Hindi : वैक्सीन का पहिला डोस लेने के कुछ दिन बाद आपको 2nd Dose के लिए Registration करना पड़ता है.तो उसकी क्या प्रोसेस है ये जान लेते है.

  • सबसे पहिले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर पर जाकर Cowin लिख कर सर्च करना है.और जो पहिली लिंक दिखे उस पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आपके सामने Cowin पोर्टल का Dashboard ओपन हो जायेगा,तो उस Dashboard के राइट साइड में Sing In ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है.
  • Sing In पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Get OTP इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.और जो OTP कोड आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.उसे कॉपी करके Enter OTP वाले कॉलम में पेस्ट करके Verify & Proceed बटन पर क्लिक करना है.
  • Verify & Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद जो अगला पेज ओपन होगा,उस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे,एक ग्रीन कलर में और एक रेड कलर में.
  • तो जो ग्रीन कलर में आपको इंफॉर्मेशन दिखाई देगी.उस में आपके पहिले डोस की जानकारी होती है.वही रेड कलर में जो इंफॉर्मेशन आपको दिखाई देगी उस के नीचे आपको Schedule ये ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,उसे पर क्लिक करना है.
  • Schedule पर क्लिक करने के बाद आपके सामने BooK Appointment For Dose 2 ये पेज ओपन हो जायेगा.जिस में आपको अपने Search By Pin इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके,अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालना है,और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने Slot Search Result ये पेज ओपन हो जायेगा.जिस में आपको अपने हिसाब से सारी जानकारी को फिल्टर करना है.
  • सारी इंफॉर्मेशन को फिल्टर करने के बाद Date कॉलम के नीचे Covid Vaccine Center की लिस्ट ओपन हो जायेगी.
  • उस में से जो सेंटर आपको पसंद हो उसे सिलेक्ट करो.टाइमिंग सिलेक्ट करो.और कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर Appointment Confirm का SMS आ जायेगा.

(नोट: दोस्तो जिन लोग ने अपना पहिला Dose रजिस्टर करवाया था.उन्हे में बताना चाहता हु की पहिला डोस और दूसरा डोस को बुक करने के प्रोसेस सेम ही है. इसलिए वैक्सीन का दूसरा डोस बुक करने की जो प्रोसेस है उस में हम उपर बिना किसी फोटो के साथ ही Explain किया है.)

WhatsApp के जरिए अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल How To Register For Covid Vaccine In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *