आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी है ?| क्या वो ट्रॉफी सोने की होती है ?

IPL In Hindi,IPL Full Form,आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी है?,IPL Trophy Price In Rupees.

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी है ? नमस्कार दोस्तो,आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है IPL की वो चमचमाती ट्रॉफी के बारे में और जानेंगे आईपीएल के उस ट्रॉफी के बारे में सब कुछ जैसे की,आखिर क्या खासियत है उस ट्रॉफी की,क्या वो सच में सोने की ट्रॉफी है ? अगर है तो उसकी कीमत क्या है ? इन सारे सवाल के जवाब आज आपको मिलने वाले है.तो चलिए शुरू करते है? आपके मेन सवाल के साथ बिना कोई वक्त गवाए.

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी है ?

IPL Trophy Price In Rupees

BCCI ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी की असली कीमत बताई नहीं है.सिर्फ इतना कहा है की वो ट्रॉफी पूरी सोने की बनी है.अब अगर वो ट्रॉफी पूरी सोने की बनी है तो उसकी प्राइस करोड़ों में होगी इतना तय है.

तो कई सारे विशेषज्ञ (Expert) और मीडिया रिपोर्ट की माने तो आईपीएल ट्रॉपी की कीमत पूरे 5 करोड़ रुपए से लेकर 6 करोड़ 50 लाख रुपए के आस पास है.हो सकता है की उस से ज्यादा उसकी प्राइस हो या उस से कम लेकिन अभी इंटरनेट के उपर तो आईपीएल ट्रॉपी को लेकर यही जानकारी सामने आई है.

क्या बीसीसीआई हर साल न्यू ट्रॉफी बनाती है ?

अब आईपीएल ट्रॉफी की कीमत 5 करोड़ रुपए से लेकर 6 करोड़ 50 लाख रुपए के आस पास होती है,तो क्या हर साल आईपीएल के न्यू सीजन के लिए न्यू ट्रॉफी बनाई जाती है.तो इसका जवाब है नहीं.वो ट्रॉफी वहा बस आईपीएल मैच की शुरवात से पहिले,और प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले में दिखाने के लिए होती है.

आईपीएल के सीजन जीतने के बाद विनर टीम से वो ट्रॉफी वापस लेकर बीसीसीआई अपने पास वो ट्रॉफी वापस रख लेता है.और विनर टीम को उस ट्रॉफी की एक डुप्लीकेट कॉपी दी जाती है.

अपने देखा होगा आईपीएल में टीम फाइनल जीतने के बाद, उस टीम के प्लेयर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रॉफी को लेकर फोटो अपलोड करते है,तो आपको बता दू,की वो एक एक नकली ट्रॉफी होती.

असली वाली ट्रॉफी बीसीसीआई इसलिए वापस लेती है,क्युकी वो काफी महंगी ट्रॉफी होती है,उस पर किसी तरह के कोई Scratche ना आए,वो ट्रॉफी खराब ना हो,इसलिए बीसीसीआई उसे वापस लेती है,और प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को फोटो खींचने के लिए उस ट्रॉफी की एक डब्लिकेट कॉपी देती है.

कब बनाई थी सोने की आईपीएल ट्रॉफी ?

दोस्तो अगर आप पहिले सीजन से आईपीएल को फॉलो कर रहे है,तो आईपीएल के पहिले तीन सीजन में अपने देखा होगा की आईपीएल में पहिले तीन सीजन के लिए अगल ट्रॉफी विनर टीम को दी गई थी.

लेकिन 2011 में एक चमचमाती सोनी की आईपीएल ट्रॉफी बनाई गई और 2011 से लेकर अब तक आईपीएल की वही ट्रॉफी आपको टीवी पर दिखाई जाती है.

सोने की आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहिली टीम कोनसी है ?

एक सच्चे आईपीएल फैन को इसका जवाब पता चल गया होगा (2011 IPL winner).मगर जिन्हे नही पता उन्हे में बता दू इस सोने की आईपीएल ट्रॉफी को जीतने वाली पहिली टीम चेनई सुपर किंग (CSK) बनी.जिन्होंने साल 2011 में फाइनल में रॉयल चैलेंजर बंगलोर(RCB) को हराकर ये सोने की ट्रॉफी अपने नाम की.

IPL की ट्रॉफी पर क्या लिखा होता है ?

आईपीएल ट्रॉफी के बारे में सब कुछ जानने के बाद,एक और सावाल इस ट्रॉफी के बारे में काफी फेमस है,वो ये की IPL की ट्रॉफी पर क्या लिखा होता है ?

टीवी पर लाइव मैच के दौरान अपने देखा होगा जब आईपीएल की ये चमचमाती ट्रॉफी कुछ सेकंड के लिए दिखाई जाती है,तो उस पर भारत का एक चित्र और उसके साइड में कुछ लिखा हुआ होता है ? कुछ लोग उसे पढ़ लेते है,तो कुछ लोग उसे समझ नही पाते.

जो लोग उसे पढ़ नही पाते उन्हे में बताना चाहता हु,की उस ट्रॉफी पर संस्कृत में प्रतिभा अवसरं प्राप्‍नोति लिखा हुआ होता है जिसका हिंदी में मतलब होता है प्रतिभा अवसर प्राप्त करती है.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी है ? पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *