Utility Meaning In Hindi & Types|utility के बारे में पूरी जानकारी.

Utility Meaning In Hindi:नमस्कार दोस्तो,आज के पोस्ट में हम बात करेंगे Economics विषय में सीखनी वाली एक और मजेदार टर्म यूटिलिटी के बारे में जानने वाले है.Utility जिसे हिंदी में उपयोगिता कहा जाता है.और जानेंगे Utility की पूरी जानकारी आसान भाषा में. तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

What Is Utility In Hindi (Utility Kya Hai )

According To Prof.S Jevos- “Utility is the capacity of a good to satisfy human wants.”

Utility मतलब To Satisfied Human Wants. जैसे Weight को Kg में नाप ते है ,वैसे ही Utility को Utils में नापा जाता था.

कहने का मतलब ,जीस भी Commodity में Human Wants को Satisfied करने का Power हो ,तो हम यह कहते है की उस Commodity में utility है.

For Example

अगर Mr A 👩‍🦱 पानी पिता है,और पानी पी के उनकी प्यास भूजती है, तो उस से जो sastisfation होगा उसे utility कहेंगे .

मगर जरूरी नहीं है कि,किसी commodity को Consumed करने से सिर्फ फायदा हो ,कभी कभी नुकसान भी होती है .जैसे कि,अगर किसी Person को नशा करने की आदत हो, तो उसको  Sastisfation नशा करके ही मिलगे.

लेकीन नशा करके Utility को Satisfied करना Is Not Useful Its Harmfull To Health.किसी भी एक commodity कि utility सब लोगो के लिए Same नहीं हो सकती.

For Example

अगर किसी को चाय पीने की आदत है ,तो उसके लिए चाय की utility बहुत ज्यादा है.मगर जिसे चाय पीने की आदत नहीं है उसके लिए चाय की utility कोई मायने नहीं रखती .इसलिए Utility अलग अलग तरीके के भी हो सकती है जैसे की,

  • Form Utility
  • Place Utility
  • Time Utility
  • Knowledge Utility
  • Possession Utility

Concepts Of Utility.

यूटिलिटी के दो सबसे मैन कॉन्सेप्ट होते है.

  1. टोटल यूटिलिटी
  2. मार्जिनल यूटिलिटी.

Total Utility (टोटल यूटिलिटी)

मतलब जब कोई Person सारे commodity को consumed कर रहा हो ,और उसको consumed करने से जो Total utility (TU) उस person को मिली That Is Know As Total Utility.

Example- मान लो,अगर किसी Person ने एक सेब खाया तो उसको उससे 10 utility मिली.दो सेब खाएं तो उसको Total 18 (10+8) utility मिली.

अब काफी लोगो के दिमाग में ये सवाल आया होगा, कि 1st सेब खाया तो 10 utility मिली और 2 nd सेब खाया तो 20 मिलनी चाहिए 18 कैसे मिली ? तो इसका जवाब नीचे Example में है.

Example- पहले सेब से उसे ज्यादा Satisfaction मिला.और ज्यादा Satisfaction इसलिए मिला क्युकी उसकी भूक भी जादा थी.इसलिए उस पर्सन को उस सेब से 10 utility मिली.

लेकिन जब उसने वो दूसरा सेब consumed किया  तो उसे थोडा कम भूक थी, इसलिए उसे थोडा काम satisfaction मिला, इसलिए 10+8=18 utility मिली.

ठीक उसी तरह अगर वो तीसरा सेब खायेगा,तो उसे और कम Utils मिलेंगे.इसे और अच्छे से समझ ने के लिए नीचे दिए Table और digram (1.1) में आप देख सकते हो उदाहरण के लिए.

Utility Meaning In Hindi
Table 1.1
Utility Meaning In Hindi
(Diagram 1.1)

Marginal Utility (मार्जिनल यूटिलिटी)

मार्जिनल यूटिलिटी को आप Change In Total Unit OR Net Addition Of Total Utility (TU) भी कह सकते हो.

Example- हमने ऊपर 👆Total utility में देखा था,वाहा अगर एक सेब 🍎Consumed किया तो 10 Utility उस पर्सन को मिली थी.

दो 🍎🍎सेब consumed किया तो (10+8=18) utility मिली, तो यहां 8 utility add हो कर कुल 18 utility मिली,तो ये जो 8 Utility Add हो गई है इसे कहते है Net Addition.और इसी को कहा जाता है Marginal Utility.

Marginal Utility में कितने से Net Addition होता है,ये देखा जाता है.

उदाहरण,अगर तीसरा सेब Consumed किया तो (18+6=24) 24 यूटिलिटी मिली.तो यह ज 6 Utility और add हो गई.तो यह Marginal 6 हो गया.

Utility Meaning In Hindi
Table 1.2
Utility Meaning In Hindi
(Diagram 1.2)

क्या Utility को Measured कर सकते है ?

बात उस time की है जब ये concept न्यू आया था,Economics📚📖 में तब Utility को आप नाप (measured)सकते थे.Old methed के हिसाब से.

और इस Old Method को Cardinal Apporch कहा जाता था .जैसे कि ,हमने ऊपर वाले में सेब के Example में देखा.  

लेकिन जैसे-जैसे Economics Develop होता गया और समय बदल ता गया, तब पता चला कि utility को हम Measured नहीं कर सकते उसे हम Compared कर सकते है .  

Example:

जैसे कि,Mr A 🙎 उन्होंने सेब 🍎और केले 🍌 दोनो को consumed किया तो Mr A 🙎उन दोनों को compared करके ये बता सकते है कि उन्हें सबसे ज्यादा Utility किस commodity से मिली.

और ये compared करने वाले method को  Ordinal Approach कहा गया.और आगे चल कर इसी मेथड को फॉलो किया गया.

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Utility Meaning In Hindi)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *