HDFC कार लोन : अब सिर्फ 30 मिनिटस में मिलने वाला है कार लोन

HDFC कार लोन : 3 Idiots मूवी में एक डायलॉग है ” पिजा 30 मिनट्स में पोहचनी की गारंटी है, लेकिन….. ” ऐसा राजू की माँ Rancho को बोलती है.

लेकिन अब दूसरी चीजों का तो नही पता,मगर 30 मिनट्स में एक और चीज मिलने वाली है.देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC की तरफ से ये खबर आ रही है,की वो अब 30 मिनट्स के अंदर अपने ग्राहक को Car Loan (HDFC कार लोन) की सुविधा देने वाला है.

2-3 दिन कार लोन अप्रूव होने में लगाते है.

Normally आज के वक्त 48 से 72 घंटो में आपको कार लोन मिल जाता है.वो भी अगर आप सही तरीके से सारे प्रोसिजर को फॉलो करोगे तो. लेकिन अब इतना देर रुकने की जरूरत की जरूरत नहीं होगी.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अब बस 30 मिनट्स में HDFC Bank कार लोन प्रोवाइड करेगा.जिसके चलते अब जिन लोगो को लोन लेने में परेशानी होती है,उन्हे इस से छुटकारा मिल जाएगा.

XPress Car Loan दिया गया नाम

तुरंत कार लोन मिलने के चलते,इस सर्विस को HDFC Bank ने इसे Xpress Car Loan Service नाम दिया है.

उसी के साथ इस सर्विस को लॉन्च करते समय बैंक की तरफ से कुछ बड़े बड़े दावे किए गए.जिसके तहत ये कहा गया की भारत में इस तरह की सर्विस देने वाले उनकी ये इकलौती बैंक हो सकती है.

बैंक को काफी उम्मीदें है इस सर्विस से

HDFC Bank के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा है”इस न्यू सर्विस के चलते लोन लेने में तो आसानी होगी ही,मगर आने वाले वक्त में कार लोन के सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

जरूर पढ़े: HDFC BANK कैसे बना इतना सक्सेसफुल ?

अब टू व्हीलर की बारी

भारत देश में सबसे ज्यादा होम लोन लिया जाता है,उसके बाद कार लोन का नंबर आता है.अधिकारियों की प्लानिंग अब टू व्हीलर लोन को लेकर भी है. टू व्हीलर के लिए भी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लाने की पूरी प्लानिंग में है HDFC Bank.

आखरी शब्द

दोस्तों HDFC कार लोन की सुविधा के बारे में आपका क्या केहना है,हम नीचे कमेंट करके अपनी राय जरुर दे. या फिर ईमेल करके जरूर बताए.हम मिलते है आपसे एक और नई फ्रेश इनफॉर्मेशन के साथ.जय हिंद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *