मांग का नियम |Law Of Demand Kya Hai(In Hindi)

Quickguruji ब्लॉग मे आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे Law Of Demand के बारे में.और जानेंगे मांग का नियम

किसी किताबी भाषा का यहां हम यूज नहीं करेंगे.और यकीन माने दोस्तो आज अगर अपने इसे पढ़ लिए तो आप इस लॉ की हर एक बराकाई को समझ जाओगे.जैसे की

  • Law Of Demand Kya Hai ?
  • लॉ में पहिले प्राइस में चेंजेस क्यू होते है?
  • लॉ के शुरवात में Other Thinks being Constant क्यू लिखते है ?
  • प्राइस और डिमांड में कोनसा रिलेशन होता है ?

Introduction & Meaning of Law Of Demand |मांग का नियम

मांग का नियम
Law Of Demand
Price of mangoQuantity of demand
110
28
36
44
52
Schedule of law of demand

लॉ ऑफ डिमांड बताता है कि,there is inverse relation between price & demand.मतलब ये लॉ आपको साफ साफ बताता है कि,Price और demand में inverse relationship है .

Inverse relationship मतलब जब Market में Price बढ़ेगी⬆️ तो demand गिरेगी⬇️,और जब price⬇️कम होगी तो demand बढ़ेगी⬆️.

इसे ओर अच्छे से समझ ने के लिए उपर Schedule में आप देख सकते हो कि,

  • जब आम की price ₹1 थी तब उसकी quantity of demand 10 थी .
  • लेकिन जैसे ही आम कि price थोड़ी महंगी हो गई तो उन आम की quantity of demand भी कम होने लगी.

काम की बात

ये लॉ तभी कम करेगा जब सभी Factor constant होंगे .जब Factor में Change आयेगा तो इस law का उल्टा असर भी देखने मिलेगा.

मतलब अगर Factor में Change आता है,तो Prices के बड़ने से Demand भी बढ़ेगी.इसलिए इस लॉ के शुरवात में हमेशा Other Thing Being Constant लिखा जाता है.तब जाके ये लॉ अपना काम सही तरीके से कर पता है.

Example.-

आज के टाइम किसी प्रोडक्ट की Price ₹100 हे और इन future (2-3 month के बाद ) उसी product की price ₹700 तक जाने वाला है,

तो कल (2-3 दिनों में) अगर उस product की price बड़ भी जाती है ,₹100 से ₹200 भी हो जाती है तो लोग उसे खरीदें ही खरीदेंगे,क्युकी अभी तक उस की price उतनी नहीं बड़ी जितनी लोगो ने सोची थी.

इस example अगर आपको समझ आया होगा तो अपने देखा की यह price बड़ने से demand पर कोई फरक नहीं पड़ा .

(याद रखना Factor में change आना मतबल tastes, preference, future expectation etc. में आने वाले changes.)

Only Directional Changes Show

Only directional changes show करता है लॉ ऑफ डिमांड.जैसे की जैसे Price बड़ी demand गिरी,और price गिरी demand बड़ी.

ये अपको magnitude changes नहीं बतायेगा. magnitude changes मतलब अगर Price 10% से बड़ी है तो demand कितने percentage से गिर जायेगी.या Price 10% से गिरी तो demand कितने percentage बड़ेगी ये बाते law of demand नहीं बताता.

सबसे पहिले प्राइस ही चेंज क्यू होगा ?

हमेशा ऑफ डिमांड में पहिले Price में Change आएगा.तब जाके Demand में Changes होंगे.

  • अगर पहिले price गिरती है,तो demand बड़ जाएगा .
  • या पहिले price बढ़ेगी तो demand गिर जायेगी.

गलती से भी ये मत सोचना, कि पहिले demand बढ़ेगी तो price गिर जाएगी.

अगर पहिले demand बड़ जाती है तो ,price और demand के बीच में direct relationship तयार हो जाता है.

direct relationship मतलब Demand बढ़ेगा तो price भी बढ़ेगी. और Demand गिरेगी तो price भी गिरेगी.

For example , इस example को एक case से समझ ते है.

Case1

Market में Mr sai आम बेचते है ,और मार्केट मै अचानक उनके आम कि demand बड़ जाती है हर कोई उन के ही आम खरीद ना चाहते है तो , इस केस में Mr sai अपने आम कि price और ज्यादा high करके बेचेंगे.

तब वो ये law याद नहीं करेंगे की अब मेरी आम कि demand बड़ रहीं है तो में आम की price कम कर देना चाहिए. 😂

Case 2.

अब दूसरे point of you से बात करते है.Mr sai जो मार्केट मै आम बेचते है, तो उन आम की कोई demand नहीं है .तो इस case में Mr sai अपने आम कि price को कम करके बेचने की कोशिश करेंगे .

Because यहां वो ये नहीं सोच ने वाले मार्केट में demand बहुत कम है,आम की तो में price high करके बेचूंगा .नहीं ऐसा करने से वो और घाटे में चला जाएगा.

इसलिए ऑफ डिमांड में हमेशा पहिले price में change आना चाहिए.तभी जाके ये लॉ अपना काम सही से कर पाएगा.

क्या सीखा ?.

आज के इस आर्टिकल में हम ने लॉ ऑफ डिमांड को थोड़ा अलग नजरिए से देखा.जैसे की,

  • इस law मै Other things being constant क्यों लिखा जाता है
  • Direct or inverse relationship समझा.
  • अगर पहिले demand बढ़ जायेगी तो क्या होगा?
  • Magnitude changes के बारे में पता चला .

इन सारे सवाल के जवाब आज के ब्लॉग में अपको मिल चुके होंगे.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

Micro economics क्या होती है ?

आखिरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (मांग का नियम )आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *