Rules Changing From 1July 2022:Cryptocurrency|Debit & Credit Card |Demat account.

Rules Changing From 1July: दोस्तो 2022 का जून महीना खतम होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए है.और अगले महीने (1 जुलाई 2022) से फाइनेंस फील्ड में कई सारे बदलाव आने वाले है,जैसी की Crypto को लेकर,आधार कार्ड पैन कार्ड को लेकर,डीमैट अकाउंट को लेकर.

तो इन सारे बदलाव के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है.नही तो इसका सीधा असर आपके जेब पर होने वाला है.इसलिए आज के आर्टिकल हम इन्ही बदलाव के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते है.

TDS Charge On Cryptocurrency & NFT

Rules Changing From 1July 2022

Rules Changing From 1 July: बजट 2022 में हमारी भारत के फाइनेंस मिनिस्टर ने ये बोल दिया था,की Cryptocurrency को टैक्स के दायरे में लाया जाएगा जिस पर 30% रेट के हिसाब से आपको टैक्स देना होगा.और उसी के साथ Cryptocurrency के उपर 1% का TDS चार्ज भी देना होगा.

अब इनकम टैक्स की तरफ से Officially खबर आ चुकी 1 जुलाई 2022 से Cryptocurrency के उपर 1% का TDS रेट चार्ज किया जाएगा.

कितने अमाउंट के उपर

Cryptocurrency से किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन के उपर आपका TDS नही कट होने वाला.TDS चार्ज करने के भी एक लिमिट दे रखी है सरकार ने.जैसे की,

अगर आप एक साल में ₹10,000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन Cryptocurrency से करते है,तब जाकर आपके उपर TDS के Provision लगने वाले है.

और ये TDS चार्ज किया जाने वाला नया नियम सिर्फ Cryptocurrency के उपर लागू नहीं है.इसके दायरे में सभी तरह के डिजिटल करेंसी और एनएफटी को भी शामिल किया गया है.

2. Social Media Influencer पर लगा टैक्स.

Rules Changing From 1July 2022

Influencer कोन होते है ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है.अपना मोबाइल में Youtube या Instagram ओपन करोगे तो आपको वहा Influencer की कोई कमी नहीं है.

लेकिन अब गवर्मेंट ने उन्हें भी टैक्स के दायरे में शामिल किया है.जिसके चलते अब उन पर भी TDS के Provision लगाने वाले है.

कब देना होगा TDS ?

Social Media Influencer के उपर TDS के Provision तब लगेंगे,जब उनके पास मार्केटिंग के प्वाइंट ऑफ यू से दिए गए उस प्रोडक्ट को वो अपने पास रखते है.अगर Influencer उस प्रोडक्ट को कंपनी के पास वापिस लौटा देती है,तो उन्हे TDS नही देना होगा.

Example |उदाहरण

इसका बेस्ट Example है Tech Youtuber. उनके पास कंपनी अपना स्मार्ट फोन रिव्यू कराने के लिए उन्हे देती है.तो ये Youtuber उनका रिव्यू करते है.मगर मोबाइल रिव्यू करने के बाद अपने पास वो मोबाइल रखेंगे तो TDS charge किया जाएगा.और कंपनी को रिटर्न करेंगे तो TDS नही देना होगा.

3.डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड

Rules Changing From 1July 2022

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ बड़े बदलाव RBI ने अनाउंस किए है.जैसे की अब बड़े बड़े ई कॉमर्स कंपनिया,और Merchant, Payment Aggregator, Payment Gateway और Acquisition करने वाली Bank’s अपने ग्राहक की कार्ड डिटेल अपने सर्वर पर सेव नही रख पाएंगे.

जिस से भारत के यूजर्स को सिक्योरिटी के मामले बड़ा फायदा होने वाला है.पहिले ये रूल 1 जनवरी 2022 से लागू होने वाला था.मगर बाद में आरबीआई ने इन सबको थोड़ा वक्त दिया,जो की 30 जून को पूरा होने वाला है.

4.डीमैट अकाउंट

Rules Changing From 1July 2022

Rules Changing From 1 july: चौथा बदलाव किया है डीमैट अकाउंट को लेकर.अगर आपका डीमैट अकाउंट है,और उसका KYC अभी तक अपने पूरा नही किया,तो 30 जून 2022 से पहिले अपने डीमैट का KYC पूरा कर लो.

अगर अपने 30 जून 2022 से पहिले डीमैट अकाउंट का KYC पूरा नही किया तो आपका डीमैट अकाउंट Inactive हो जायेगा.

5 आधार कार्ड,पैन कार्ड लिंक

गवर्मेंट काफी वक्त से भारत के जनता से बोल रहीं है,अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कराओ.और इसके लिए काफी बार उन्होंने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाने वाली तारीख को आगे भी बढ़ाया था.

मगर इस साल 31 मार्च 2022 के बाद जो भी लोग अपना आधार पैन कार्ड से लिंक करवाने वाले थे. उन पर ₹ 500 की पेनल्टी लगा दी. लेकिन अब 30 जून 2022 के बाद अगर आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाने जाओगे तो आपको ₹1000 की पेनल्टी लगाने वाली है.इसलिए जल्द से जल्द अभी के अभी अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराए.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल (Rules Changing From 1 july 2022) पसंद आया होगा.और कुछ नया सीखने को मिला होगा.

आपको हमारा आर्टिकल पढ़ कर कैसा लगा? अपना फीडबैक हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation,Case Study और Stock Market के बारे में कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *