Article Name | व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं |
Writer | VAIBHAV RAAJGURU |
motive | व्हाट्सएप के बारे आसान भाषा में जानकारी देना. |
नमस्कार,राम राम दोस्तों ! कैसे हो आप सब, एक नई शुरवात के साथ आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है व्हाट्सएप के उपर जिस में हम ये जानेंगे व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं ? (How to set DP on WhatsApp In Hindi.?) तो बिना टाइम पास किए चलिए शुरू करते है.
आज के टॉपिक की शुरवात करते है,रिया नाम की लड़की के साथ.इन शॉर्ट में बोलूं तो आज की कहानी की हमारी हीरोइन है रिया.अभी तो फिलाल वो एक कॉलेज स्टूडेंट है.उसे अपने पापा के तरफ से एक नया मोबाइल दिया जाता है.नया मोबाइल मिलने से लड़की काफी खुश हो गई,और अपने नए फोन को Explore भी करने लगी.
अब नया फोन मिला तो Excitement भी काफी ज्यादा था.तो अपने दोस्तो को भी उसने वो मोबाइल दिखा दिया.लेकिन उसके Friend Circle वाले एक दोस्त ने बोला,रिया तू अपने Friend Circle का Tradition भूल गई लगता है.जल्दी से जल्दी उस में WhatsApp डाउनलोड कर.हमारे WhatsApp ग्रुप में ज्वाइंट हो जा.और उस WhatsApp पर अपनी एक सुंदर सी एक DP लगा.
तभी रिया बोलने लगी,यार दोस्तो मुझे व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं ?मुझे इसका प्रोसेस पता नही है.ये सुन कर तो सबसे पहिले उसके दोस्त शोक हो गए.थोड़ा हसी मजाक उन्होंने रिया के साथ किया.और उसका मोबाइल लेकर व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं ? इसकी प्रोसेस उसे बता दी.
अब यहां पर तो रिया के दोस्त थे,उसे बताने के लिए.लेकिन नए व्हाट्सएप यूजर होने के चलते तुम्हे भी रिया की तरह व्हाट्सएप पर डीपी लगानी नही आती,तो आज तुम्हारा ये भाई तुम्हे तुम्हे व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं ? इस पूरी प्रोसेस को डिटेल में बताने वाला है.तो चलिए शुरू करते है.
Table of Contents
व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं ? (सिर्फ 2 मिनट्स का है काम )
आर्टिकल को शुरू करने से पहिले मैं चाहूंगा कि तुम लोग उपर वाले इमेज को एक बार ध्यान से देख लो.ये इमेज WhatsApp का Dashboard है.अब आगे जो भी मैं स्टेप बताने वाला हु,वो इसी के हिसाब से बताऊंगा.
How to set DP on WhatsApp In Hindi.?
1.व्हाट्सएप पर DP लगाने के लिए पहिले तो अपना व्हाट्सएप ओपन करे.अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सएप नही है,तो सबसे पहिले प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
2.व्हाट्सएप पर उपर की तरफ Right Side में आपको तिन छोटे बिंदु दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके,आप के सामने कई सारे Opition ओपन हो जायेंगे लेकिन तुम्हे सेटिंग वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.
3.सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद तुम्हे तुम्हारा प्रोफाइल वाला Icon देखने को मिलेगा,उस पर क्लिक करे.
4.तुम्हारे प्रोफाइल Icon वाली स्क्रीन बड़ी हो जाएगी.उसमे ऊपर के राइट राइट साइड की तरफ पेंसिल वाला icon होगा उस पर क्लिक करे. निचे इमेज में देखो पेंसिल वाले आइकन को मैंने सर्किल किया है ताकि तुम्हे अच्छे से समझ आ जाए.
5.पेंसिल वाला Icon क्लिक करने पर नीचे की तरफ तुम्हे Camera Or Gallery ये दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
- अब ध्यान से समझो अगर तुम्हे तुरंत लाइव जैसे हो वैसी फोटो वहा अपलोड करनी है,तो Camera वाला ऑप्शन क्लिक करके अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हो.
- लेकिन अगर तुम्हे अपनी गैलरी में रखी हुई,कोई मनपसंद फोटो DP पर लगानी है,तो Gallery ये ऑप्शन सेलेक्ट करे.
6.दोस्तो एक बात याद रखना,जब भी तुम Gallery से कोई फोटो DP के लिए सिलेक्ट करोगे,तो वहा उस फोटो को सेलेक्ट करने पर फोटो को क्रॉप करने का सबसे पेहला ऑप्शन आता है.और यह तुम्हे तुम्हरे फेस और एंगल के हिसाब से उस फोटो को क्रॉप करना पड़ता है.उसके बाद Save या Done इस ऑप्शन पर क्लिक करना होता है.
7.बस इतना सब कुछ करने के बाद,Congratulations लग गई,तुम्हारी फोटो व्हाट्सएप के DP पर.
Bonus Tip :-
चलो दोस्तो अब इतना बता दिया है,तो एक मेरी तरफ से बोनस टिप दे देता हु.अपने व्हाट्सएप के DP के लिए हमेशा High-Quality और Clear इमेज को ही सिलेक्ट करना.इस से तुम्हारी व्हाट्सएप DP और ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगी.
(Note:- व्हाट्सएप में बार बार अपडेट आते रेहते है,इसलिए कभी कभी उसके Dashboard में आपको Changes देखने को मिल सकते है.मगर नॉर्मली 80% से 90% प्रोसेस सेम ही रहता है.और मैने भी उपर जहा जरूरत हो,वही पर इमेजेस का यूज किया है.क्युकी बाकी के बेसिक प्वाइंट तुम लोग समझ ही जाओगे)
Conclusion
वापस आते है,हमारी हीरोइन की तरफ जिस ने यही सारे स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप पर अपनी एक बढ़िया DP लगाई थी.और उसकी वो फोटो देख कर उसके दोस्त लोगो ने भी उसकी काफी तारीफ की.
At the End मैं तो इतना ही बोलूंगा,की आज से तुम लोग भी अपनी व्हाट्सएप जर्नी के सफर को आसान और स्टाइलिश बनाओ. डीपी(DP) लगाना अब मुश्किल नहीं रहा.
At The End :-
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.