नमस्कार दोस्तो हमारे पिछले आर्टिकल में हम ने करंट अकाउंट क्या होता है ? इसके बारे में बात की थी.और आज बात करने वाले इसी करंट अकाउंट के नुकसान और फायदों के बारे वो भी डिटेल इनफॉर्मेशन के साथ.तो चलिए आज का हमारा ये आर्टिकल शुरू करते है.

दोस्तो करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे के बारे में बात करने से पहिले हम आपको करंट अकाउंट का एक छोटा सा शॉर्ट में ओवरव्यू देने चाहते,ताकि ये कॉन्सेप्ट आपको और डिटेल में समझ आ जाए.
तो करंट अकाउंट वो जादुई अकाउंट होता है,जिस में एक बिजनेसमैन को बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने की फ्रीडम मिलती है.वो इस अकाउंट के जरिए जीतने चाहे उतने बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकता है.और यही इस अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत है.करंट अकाउंट के बारे में और डिटेल में बातो को समझ ने के लिए हमारा Current Account Kya Hota Hai ? ये आर्टिकल जरूर पढ़े.
करंट अकाउंट के नुकसान (Disadvantage Of Current Account)

अब आते है आज के हमारे मेन आर्टिकल के उपर.और बात करते है करंट अकाउंट के नुकसान और फायदों के बारे में.सबसे पहिले बात करते है करंट अकाउंट के नुकसान के बारे में.
1.No Interest
एक करंट अकाउंट होल्डर जितना भी पैसा अपने करंट अकाउंट में डिपॉजिट करता है तो उन डिपॉजिट किए गए पैसों पर बैंक कोई भी इंटरेस्ट (ब्याज) प्रोवाइड नहीं करता. इंटरेस्ट जैसे बड़े फायदे से वह करंट अकाउंट होल्डर दूर रेह जाता है.जो उसके लिए नुकसान है.
2.Long Process
करंट अकाउंट के कई सारे फायदे हैं.लेकिन इस करंट अकाउंट को ओपन करने की एक लॉन्ग प्रोसेस है.काफी सारे कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद यह करंट अकाउंट बैंक में ओपन हो जाता है और इन कई सारी कागजी कार्यवाही के चलते यह एक लंबी प्रोसेस बन जाती है.
3.To Maintain Minimum Balance
सेविंग अकाउंट की तरह करंट अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है.अगर आप ऐसा नहीं करते तो बैंक आप से पेनल्टी चार्ज कर सकती है.और सेविंग अकाउंट के मुकाबले करंट अकाउंट में ज्यादा मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है.और हर एक बैंक का अलग एक रेट है मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने का.
4.High Maintenance Charge.
करंट अकाउंट ओपन करने पर आपको इसका Maintenance देना पड़ता है.और इसका Maintenance Charge काफी काफी High होता है.
5.Limit On Check Book & DD
बैंक की तरफ से करंट अकाउंट होल्डर वालों को भी चेकबुक और DD (Demand Draft) की सर्विस दी जाती है.लेकिन यह सर्विस फ्री नहीं होती उस पर कुछ लिमिट होती है अगर आप उस लिमिट को क्रॉस करते हैं तो आपको बैंक के इस सर्विस के लिए आपको चार्जेस देने पड़ सकते हैं.
For Example
हम यहां पर SBI Bank का उदाहरण देखते हैं.अगर आपके पास एसबीआई बैंक का करंट अकाउंट है तो वो बैंक हर महीने 50 चेक फ्री में देता है लेकिन लेकिन अगर आप इससे ज्यादा चेक किया चेक बुक की सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको Extra Charges पे करना पड़ता है.
करंट अकाउंट के फायदे (Advantage Of Current Account)

करंट अकाउंट के नुकसान के बारे में अब आपको पता चल गया होगा.अब बात करते है करंट अकाउंट के फायदों के बारे में.
1.No Limit
करंट अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यही है की यहां आपको फ्रीडम मिलती है ट्रांजैक्शन करने के लिए.आप एक दिन में जितना चाहे उतना ट्रांजैक्शन बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं सेविंग्स अकाउंट में आपको ये फायदा नहीं मिलता लेकिन करंट अकाउंट में ये सबसे बड़ा फायदा है .
2.Door Step Banking Facility
Savings account ओपन करने के लिए बैंक अपने कुछ स्पेशल ग्राहक को Door Step Banking Facility प्रोवाइड करता है.
लेकिन ये सुविधा अब तक भारत के सभी आम आदमियों के लिए नहीं है.लेकिन Current Account ओपन करने वाले सभी पर्सन को बैंक Door Step Banking Facility प्रोवाइड करता है.
3.Overdraft Benefit
दोस्तो करंट अकाउंट में आपको इंटरेस्ट का बेनिफिट तो नही मिलता लेकिन ओवरड्राफ्ट जैसी जबरदस्त सुविधा जरूर मिल जाती है.
Overdraft मतलब करंट अकाउंट में डिपाजिट किए गए अमाउंट से ज्यादा अमाउंट को withdraw कराने की सुविधा मतलब ओवरड्राफ्ट.
4.Payment करने में आसानी
एक बिजनेसमैन के पास करंट अकाउंट होने से वो अपने Creditor को डायरेक्ट चेक,DD (Demand Draft) या फिर मनी आर्डर आसानी से कर सकता है.
5.No Extra Charge
दोस्तो करंट अकाउंट में आप अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.इसलिए यहां कोई एक्स्ट्रा चार्ज या पेनल्टी का सवाल ही नहीं उठता.
लेकिन savings account में ऐसा नहीं होता यहां पर डिपॉजिट और Withdraw ट्रांजैक्शन के ऊपर लिमिट होती है.अगर उस लिमिट को आप क्रॉस करते हो,तो वहां आपको Extra Charge देना होता है.
6.Other Banking Services
करंट अकाउंट होल्डर को बैंक की तरफ से नेट बैंकिंग, ATM कार्ड,टेलीफोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी दूसरी सर्विस भी प्रोवाइड किए जाते हैं.
Also Read
FAQ:
करंट अकाउंट का क्या मतलब होता है?
करंट अकाउंट मतलब है,फ्रीडम बिजनेसमैन के नजरिए से.वैसे करंट अकाउंट को डिटेल में समझ ना है तो हमारा करंट अकाउंट क्या है ? ये वाला आर्टिकल जरूर पढ़े.
करंट अकाउंट कौन खुलवा सकता है?
कोई भी बिजनेसमैन बैंक में जा कर इस अकाउंट को ओपन कर सकता है.लेकिन याद रखे सिर्फ बिजनेस करने वाले ही इस अकाउंट को ओपन कर सकते है,कोई आम आदमी नही.
करंट अकाउंट खोलने से क्या फायदा होता है?
करंट अकाउंट ओपन करके आपको कई सारे फायदे मिल जाते है,जिसके बारे में उपर मेने आपको बताया है.लेकिन सबसे बड़ा फायदा यही है की यहां ट्रांजेक्शन करने के लिए फ्रीडम और ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है.
Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (करंट अकाउंट के नुकसान और फायदे)
अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.